IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन 2025 के पहले ही दिन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगी.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन 2025 के पहले ही दिन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगी. पंत पर यह बोली लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के नाम था. अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था. केकेआर ने स्टार्क पर आईपीएल 2024 के लिए 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थीी.
दिलचस्प बात यह है कि ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन अय्यर का यह रिकॉर्ड तकरीबन 15 मिनट ही रहा. जैसे ही ऋषभ पंत की बारी आई, अय्यर पीछे छूट गए. पंत पर लखनऊ की ऐतिहासिक बोली से पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.
अय्यर कर सकते हैं पंजाब की कप्तानीऋषभ पंत की तरह श्रेयस अय्यर पर भी बड़ी बोली लगने की एक वजह उनकी कप्तानी है. अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब जिताकर अपनी लीडरशिप साबित कर चुके हैं. पंजाब किंग्स के पास अभी तक ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जो कप्तानी का स्वाभाविक दावेदार हो. पूरी संभावना है कि श्रेयस अय्यर ही आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे.
निलेश गावंडे (कार्यकारी संपादक), प्रकाशपर्व न्युज